झारखंड बिजली वितरण निगम को 2030-31 तक 18,363 करोड़ रुपये के राजस्व की दरकार

झारखंड बिजली वितरण निगम को 2030-31 तक 18,363 करोड़ रुपये के राजस्व की दरकार

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 15, 2025, 4:56:00 PM

झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने आने वाले वर्षों की वित्तीय जरूरतों को लेकर अपना विस्तृत बिजनेस प्लान झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (JSERC) के समक्ष पेश कर दिया है। इस प्लान के अनुसार वित्तीय वर्ष 2030-31 में निगम को अपने संचालन और दायित्वों को पूरा करने के लिए कुल 18,363.19 करोड़ रुपये के राजस्व की आवश्यकता होगी।

निगम के आकलन के मुताबिक, उसी वित्तीय वर्ष में बिजली खरीद पर 14,104.21 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो चालू वित्तीय वर्ष में वितरण निगम को विभिन्न उपभोक्ता श्रेणियों से कुल 7,998.29 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो भविष्य की जरूरतों की तुलना में काफी कम है।

चरणबद्ध बढ़ेगी राजस्व की जरूरत

बिजनेस प्लान में अगले पांच वर्षों के लिए राजस्व आवश्यकताओं का अनुमान भी दिया गया है।

  • 2026-27 में 12,678.17 करोड़ रुपये

  • 2027-28 में 14,040.91 करोड़ रुपये

  • 2028-29 में 15,403.93 करोड़ रुपये

  • 2029-30 में 16,846.60 करोड़ रुपये

  • 2030-31 में 18,363.19 करोड़ रुपये

बिजली खरीद पर खर्च भी लगातार बढ़ेगा

इसी अवधि में बिजली खरीद की लागत में भी निरंतर वृद्धि का अनुमान जताया गया है।

  • 2026-27: 9,836.89 करोड़ रुपये

  • 2027-28: 10,797.84 करोड़ रुपये

  • 2028-29: 11,800.37 करोड़ रुपये

  • 2029-30: 12,899.32 करोड़ रुपये

  • 2030-31: 14,104.21 करोड़ रुपये

मौजूदा राजस्व में घरेलू उपभोक्ताओं की बड़ी हिस्सेदारी

इस साल मिले कुल राजस्व में सबसे बड़ा योगदान घरेलू उपभोक्ताओं का रहा है।

  • घरेलू उपभोक्ता: 4,404.29 करोड़ रुपये

  • औद्योगिक (एचटी): 2,169.93 करोड़ रुपये

  • वाणिज्यिक: 900.42 करोड़ रुपये

  • औद्योगिक (एलटी): 284.02 करोड़ रुपये

  • रेलवे: 128.08 करोड़ रुपये

  • अन्य स्रोत: 111.53 करोड़ रुपये

उपभोक्ताओं की संख्या में होगा इजाफा

निगम ने उपभोक्ताओं की संख्या को लेकर भी भविष्य का अनुमान प्रस्तुत किया है।

  • 2026-27: 59,03,923 उपभोक्ता

  • 2027-28: 61,68,444 उपभोक्ता

  • 2028-29: 64,54,634 उपभोक्ता

  • 2029-30: 67,61,498 उपभोक्ता

  • 2030-31: 70,92,284 उपभोक्ता

2030-31 तक श्रेणीवार उपभोक्ता अनुमान

वित्तीय वर्ष 2030-31 तक विभिन्न श्रेणियों में उपभोक्ताओं की अनुमानित संख्या इस प्रकार बताई गई है—

  • घरेलू: 59,87,962

  • वाणिज्यिक: 7,60,656

  • स्ट्रीट लाइट: 1,400

  • औद्योगिक (एलटी): 61,995

  • कृषि: 2,76,149

  • औद्योगिक (एचटी): 3,921

  • ईवी चार्जिंग: 4,122