झारखंड में पोस्ट ग्रेजुएट होम्योपैथी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विशेष ऑनलाइन काउंसलिंग राउंड की शुरुआत कर दी गई है। यह काउंसलिंग गढ़वा स्थित देवकी महावीर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च हॉस्पिटल की ऑल इंडिया कोटा के अंतर्गत बची हुई सीटों को भरने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
पीजी होम्योपैथी में दाखिला ऑल इंडिया आयुष पीजी प्रवेश परीक्षा (AIA PGET) 2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थी 17 और 18 दिसंबर 2025 को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि इस स्पेशल राउंड की मेरिट सूची 19 दिसंबर 2025 को जारी की जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 10 रिक्त पीजी होम्योपैथी सीटों पर नामांकन किया जाएगा। मेरिट सूची में स्थान पाने वाले उम्मीदवारों को संबंधित मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
काउंसलिंग में वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे, जिन्होंने अब तक किसी भी आयुष पीजी ऑल इंडिया या राज्य स्तरीय काउंसलिंग के जरिए नामांकन नहीं कराया है। पूरी प्रवेश प्रक्रिया एनसीआईएसएम और एनसीएच, नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को AIA PGET 2025 का स्कोर कार्ड अपलोड करना अनिवार्य होगा। आवेदन शुल्क ऑल इंडिया श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये तथा झारखंड राज्य के एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है। यह शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से लिया जाएगा और वापस नहीं किया जाएगा।