झारखंड सरकार ने राज्य के राजभवनों के नाम बदलने का प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया है। बुधवार को कार्यवाही के दौरान संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने घोषणा की कि रांची स्थित राजभवन का नया नाम बिरसा भवन रखा जाएगा, ताकि भगवान बिरसा मुंडा के योगदान और शौर्य को सम्मानित किया जा सके।
इसी के साथ दुमका स्थित राजभवन के लिए सिदो–कान्हू भवन नाम का प्रस्ताव रखा गया है, जो संताल विद्रोह के महान नायकों सिदो और कान्हू मुर्मू की स्मृति को समर्पित होगा।
मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदन में कहा कि राजभवन राज्य सरकार की संपत्ति है और संविधान के अनुच्छेद 154 के तहत राज्य की कार्यकारी शक्ति राज्यपाल में निहित है। इस कारण राज्य सरकार को राजभवनों के नामकरण का अधिकार प्राप्त है।
ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने 3 दिसंबर को देशभर के राजभवनों के नाम बदलकर लोक भवन करने का निर्देश जारी किया था, जिसे झारखंड ने भी लागू किया था। लेकिन अब राज्य सरकार ने स्थानीय महानायकों के सम्मान में अपने स्तर पर नए नाम रखने का निर्णय लिया है।