फंदे से झूलता मिला झारखंड आर्म्ड फोर्स-2 के जवान का श*व, जांच में जुटी पुलिस

फंदे से झूलता मिला झारखंड आर्म्ड फोर्स-2 के जवान का श*व, जांच में जुटी पुलिस

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 23, 2025, 1:30:00 PM

रांची में झारखंड आर्म्ड फोर्स-2 (JAP-2) के एक जवान ने अपने आवास में आत्महत्या कर ली। यह घटना विस्थापित कॉलोनी में स्थित जवान के कमरे में हुई। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच में जुट गई है।

आत्महत्या करने वाले जवान की पहचान शिवपूजन रजवार के रूप में हुई, जो बोकारो के पेटरवार के रहने वाले थे। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह सामने आई। बताया जा रहा है कि कमरे का दरवाजा काफी देर तक बंद था। जब कुछ लोग खिड़की से देखने गए तो जवान मृत पाया गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा और धुर्वा थाना प्रभारी पहुंचे। शव की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। प्रारंभिक जांच और फॉरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया।

हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पारिवारिक विवाद के कारण शिवपूजन मानसिक तनाव में थे। एफएसएल जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।