JCECEB ने MBBS-BDS-BHMS में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए शुरू की प्रक्रिया

JCECEB ने MBBS-BDS-BHMS में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए शुरू की प्रक्रिया

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 12, 2025, 5:32:00 PM

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतिस्पर्धी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने MBBS, BDS और BHMS कोर्सों की खाली सीटों पर होने वाली स्पेशल राउंड काउंसलिंग के संबंध में नई अधिसूचना जारी की है। बोर्ड को कई क्षेत्रों से ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे, जिन्होंने पहले पंजीकरण नहीं किया था। इसी वजह से बोर्ड ने लेफ्ट-आउट और योग्य उम्मीदवारों से दोबारा ऑनलाइन आवेदन लेने का निर्णय लिया है।

कौन कर सकता है आवेदन?

नया आवेदन केवल उन्हीं छात्रों के लिए मान्य होगा:

  • जो पहले निर्धारित तिथि तक पंजीकरण नहीं करा पाए थे,

  • और ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं।

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि 10 दिसंबर 2025 को जारी मेरिट लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों के नाम पहले से शामिल हैं, उन्हें अब दोबारा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है।

नई तारीखें और प्रक्रिया

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 13 दिसंबर 2025

  • संशोधित मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि: 14 दिसंबर 2025

  • इसी दिन नई मेरिट लिस्ट संबंधित विश्वविद्यालयों और मेडिकल-डेंटल कॉलेजों को भेज दी जाएगी।

अन्य शर्तें पूर्ववत

बोर्ड ने बताया कि पहले जारी किए गए विज्ञापन की सारी शर्तें यथास्थिति लागू रहेंगी।
आवेदन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही किया जा सकेगा।

यह कदम उन सभी अभ्यर्थियों के लिए एक अवसर है, जो पहले किसी कारणवश पंजीकरण नहीं कर पाए थे और अब स्पेशल राउंड काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं।