नीट पीजी 2025 के लिए JCECB ने जारी की दूसरे राउंड की काउंसलिंग की तिथियां

नीट पीजी 2025 के लिए JCECB ने जारी की दूसरे राउंड की काउंसलिंग की तिथियां

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 10, 2025, 12:22:00 PM

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतिस्पर्धी परीक्षा परिषद (जेसीईईसीबी) ने नीट पीजी 2025 के आधार पर राज्य कोटा सीटों के लिए दूसरी राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 10 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।

पहले राउंड की राज्य मेरिट सूची में शामिल उम्मीदवारों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। वे सीधे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

काउंसलिंग कार्यक्रम का विवरण:

  1. ऑनलाइन फॉर्म भरना और दस्तावेज अपलोड करना: 10-12 दिसंबर 2025

  2. दूसरे राउंड की प्रोविजनल राज्य मेरिट लिस्ट जारी: 13 दिसंबर 2025

  3. प्रोविजनल मेरिट लिस्ट पर आपत्ति दर्ज करने की तिथि: 14 दिसंबर 2025

  4. अंतिम राज्य मेरिट लिस्ट जारी: 15 दिसंबर 2025

  5. सीट अलॉटमेंट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरना: 16-18 दिसंबर 2025

  6. विकल्पों में संशोधन: 19 दिसंबर 2025

  7. प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर जारी: 22 दिसंबर 2025

  8. प्रमाणपत्र सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया: 23-28 दिसंबर 2025

आवेदन एवं काउंसलिंग शुल्क:

  • सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी वर्ग: आवेदन शुल्क 1000 रुपये

  • एससी, एसटी और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार: आवेदन शुल्क 500 रुपये

  • सामान्य वर्ग: काउंसलिंग शुल्क 2000 रुपये

  • एससी, एसटी व महिला उम्मीदवार: काउंसलिंग शुल्क 1200 रुपये

सुरक्षा राशि:

  • सरकारी कॉलेज: सामान्य/ईडब्ल्यूएस 30,000 रुपये; एसटी, एससी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी 15,000 रुपये

  • निजी मेडिकल कॉलेज: 2,00,000 रुपये

  • डेंटल कॉलेज: 1,00,000 रुपये

  • स्ट्रे या मॉप-अप राउंड: 50,000 रुपये

निर्देशों के अनुसार, यदि आवंटित सीट पर निर्धारित समय में प्रवेश नहीं लिया गया तो सुरक्षा राशि जब्त कर ली जाएगी। वहीं, यदि किसी भी चरण में सीट का आवंटन नहीं होता है तो राशि वापस कर दी जाएगी।