रांची में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, नाबालिग चालकों की स्कूटी जब्त

रांची में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, नाबालिग चालकों की स्कूटी जब्त

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 08, 2025, 3:25:00 PM

राजधानी रांची में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों को लेकर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने एक संयुक्त विशेष अभियान चलाया। यह अभियान डीटीओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केशरी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अभियान के दौरान कई नाबालिग छात्रों को स्कूटी चलाते हुए पकड़ा गया और उनकी गाड़ियां जब्त की गईं। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई, साथ ही उनके परिजनों को इस बारे में जानकारी देकर भविष्य में गलती न दोहराने की चेतावनी दी गई।

झारखंड सरकार के सड़क सुरक्षा और परिवहन विभाग द्वारा 3 नवम्बर से 9 नवम्बर तक “ओवरस्पीडिंग अवेयरनेस वीक” का आयोजन किया गया है। इस अभियान का मुख्य संदेश है – “रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ”

अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे वाहनों को जब्त किया गया। इसके साथ ही, वाहन मालिकों को ट्रैफिक जागरूकता संबंधी बैनर दिए गए और आम जनता से सड़क नियमों का पालन करने की अपील की गई। राजधानी में इस अभियान का उद्देश्य केवल सख्ती दिखाना नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं को कम करना भी है।