रांची में JAC मैट्रिक व इंटर परीक्षा-2026 के लिए परीक्षा केंद्र चयन पर अहम बैठक

रांची में JAC मैट्रिक व इंटर परीक्षा-2026 के लिए परीक्षा केंद्र चयन पर अहम बैठक

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 12, 2025, 4:18:00 PM

झारखंड अकादमिक परिषद (JAC) की वार्षिक मैट्रिक और इंटर परीक्षा-2026 के लिए परीक्षा केंद्र एवं मूल्यांकन केंद्र तय करने को लेकर आज जिला चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता रांची के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने की।

बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, पुलिस अधीक्षक (नगर) पारस राणा, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार, साथ ही सांसद और विधायक प्रतिनिधियों सहित कई संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों का चयन पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ किया जाए।

उन्होंने कहा कि केवल उन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाए जहाँ पर्याप्त कमरे उपलब्ध हों, CCTV कैमरे लगाए गए हों, रोशनी की बेहतर व्यवस्था हो, स्वच्छ पेयजल और शौचालय की सुविधा हो, साथ ही परिवहन और सुरक्षा की स्थिति भी सुदृढ़ हो।

बैठक के दौरान प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची पर विस्तार से चर्चा हुई। परीक्षार्थियों की सहूलियत को देखते हुए कुछ केंद्रों में बदलाव करने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने यह भी तय किया कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा-2026 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और पूर्ण पारदर्शिता के साथ आयोजित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।