चाईबासा में अवैध बालू खनन बना मौ*त का कारण, विरोध करने पर युवक की कुचलकर ह*त्या

चाईबासा में अवैध बालू खनन बना मौ*त का कारण, विरोध करने पर युवक की कुचलकर ह*त्या

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 07, 2025, 2:59:00 PM

चाईबासा जिले में अवैध बालू खनन का गोरखधंधा अब हिंसक रूप ले चुका है। जैतगढ़ ओपी थाना क्षेत्र के मुंडाई गांव में शुक्रवार को बालू की अवैध ढुलाई का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोप है कि माफियाओं ने युवक को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक प्रधान के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया है।

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों जाम लगाया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को संभाला। पुलिस ने घटना में शामिल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दीपक प्रधान अक्सर अवैध खनन का विरोध करते थे और गाड़ी रोकने की कोशिश के दौरान यह हादसा हुआ।

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध बालू खनन और परिवहन खुलेआम चल रहा है। ग्रामीणों के बार-बार विरोध और शिकायतों के बावजूद खनन माफियाओं पर कोई असर नहीं पड़ता। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस और खनन विभाग की लापरवाही के कारण यह कारोबार फल-फूल रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि दीपक प्रधान की हत्या में शामिल दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और क्षेत्र में अवैध बालू खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जाए।