ओरमांझी में अवैध विस्फोटक सप्लाई नेटवर्क का बड़ा खुलासा, भारी मात्रा में जिलेटिन स्टिक और डेटोनेटर बरामद

ओरमांझी में अवैध विस्फोटक सप्लाई नेटवर्क का बड़ा खुलासा, भारी मात्रा में जिलेटिन स्टिक और डेटोनेटर बरामद

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 20, 2025, 1:41:00 PM

राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध विस्फोटक बरामद किया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह विस्फोटक अवैध खनन (माइनिंग) के काम में इस्तेमाल होने वाला था। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

पुलिस ने बुधवार रात गुप्त सूचना के आधार पर पिस्का क्रशर मंडी के पास स्थित एक घर में छापेमारी की। इस दौरान 5,000 जिलेटिन स्टिक और 300 डेटोनेटर जब्त किए गए। ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि ये विस्फोटक अवैध रूप से पत्थर तोड़ने और स्टोन चिप्स बनाने में उपयोग किए जाने वाले थे।

फरार हुए युवक और मकान मालिक की तलाश

छापेमारी के समय घर में मौजूद दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। जिस मकान से विस्फोटक बरामद हुआ, उसके मालिक पिस्का गांव निवासी आनंद बेदिया बताए जा रहे हैं। पुलिस अब मकान मालिक समेत पूरे नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों की तलाश में लगी हुई है।

अवैध माइनिंग का गढ़

ओरमांझी क्षेत्र अवैध माइनिंग के लिए जाना जाता है। सरकारी अधिकारियों और माफिया के बीच गठजोड़ के चलते यह धंधा इस इलाके में तेजी से फैल रहा है। अवैध माइनिंग के लिए विस्फोटक की आवश्यकता होती है, और यही कारण है कि पुलिस को संदेह है कि बरामद विस्फोटक का इस्तेमाल केवल स्थानीय क्षेत्र में नहीं बल्कि अन्य इलाकों में भी किया जाता था।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतना बड़ा विस्फोटक कहां से आया और इस पूरे अवैध नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं।