नियमों की अनदेखी पड़ी भारी! राज्यपाल ने NPU के कुलपति को भेजा 'कारण बताओ' नोटिस

नियमों की अनदेखी पड़ी भारी! राज्यपाल ने NPU के कुलपति को भेजा 'कारण बताओ' नोटिस

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 02, 2026, 5:16:00 PM

नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश कुमार सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नियमों के विरुद्ध कार्यों और प्रशासनिक लापरवाही के आरोपों को गंभीर मानते हुए राज्यपाल सचिवालय ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई राज्य सरकार के सचिवालय के माध्यम से की गई है।

विश्वविद्यालय से जुड़ी शिकायतों के आधार पर पहले ही राज्यपाल ने दिनेश कुमार सिंह से रांची विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया था। साथ ही उनके खिलाफ प्राप्त आरोपों की जांच के लिए एक समिति का गठन भी किया गया था। इसी क्रम में राज्यपाल को विश्वविद्यालय में सामग्री खरीद सहित अन्य प्रशासनिक अनियमितताओं से जुड़ी नई शिकायतें मिलीं, जिसने मामले को और गंभीर बना दिया।

सूत्रों के मुताबिक, कुलपति पर नवंबर माह से शिक्षकों का वेतन और पेंशनरों की पेंशन रोके रखने के आरोप भी लगे हैं। इनमें राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के बड़े भाई राधा रमण किशोर का पेंशन भुगतान न होना भी शामिल था। राज्यपाल सचिवालय ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कड़ा रुख अपनाया।

राज्यपाल सचिवालय की सख्ती के बाद एक जनवरी को अवकाश के दिन विश्वविद्यालय कार्यालय खोला गया, जहां शिक्षकों के नवंबर और दिसंबर महीने के वेतन का भुगतान किया गया। साथ ही वित्त मंत्री के भाई समेत अन्य पेंशनरों को नवंबर माह का बकाया पेंशन भी जारी किया गया।

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि दिसंबर समाप्त होने के बाद पेंशनरों को दिसंबर महीने का भुगतान भी किया जाना था, लेकिन फिलहाल केवल नवंबर के बकाये का ही भुगतान किया गया है।

बताया जा रहा है कि सरकार ने क्रिसमस पर्व को देखते हुए 23 दिसंबर से वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए थे। इसके बावजूद कुलपति द्वारा इन आदेशों का पालन नहीं किया गया और दिसंबर में वेतन का भुगतान रोका गया, जिसे नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है। इन्हीं तमाम बिंदुओं को आधार बनाकर राज्यपाल सचिवालय ने कुलपति से जवाब तलब किया है।