HPZ क्रिप्टो धोखाधड़ी में शामिल पांच भारतीयों को CBI ने गिरफ्तार किया

HPZ क्रिप्टो धोखाधड़ी में शामिल पांच भारतीयों को CBI ने गिरफ्तार किया

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 04, 2025, 1:39:00 PM

दिल्ली स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैली HPZ क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी में शामिल पांच भारतीयों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी दिल्ली, बेंगलुरू और हैदराबाद में सात ठिकानों पर छापेमारी के दौरान हुई। जांच एजेंसी फिलहाल इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

1000 करोड़ रुपये से अधिक का साइबर ठगाना
साइबर क्राइम के तहत जारी कार्रवाई में CBI ने HPZ क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले में बड़ी सफलता हासिल की। जांच के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों ने भारतीय अपराधियों के साथ मिलकर 1000 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दिया।

2021 से 2023 के बीच इस धोखाधड़ी के तहत लोगों को अत्यधिक मुनाफे का लालच देकर निवेश कराया गया। अपराधियों ने इसके लिए शेल कंपनियां बनाई और इनके माध्यम से लोगों की जमा राशि को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर विभिन्न डिजिटल वॉलेट के जरिए विदेश भेजा।

इसके अलावा, नौकरी और कर्ज देने के नाम पर भी बड़े पैमाने पर जालसाजी की गई। CBI की टीम इस समय शेल कंपनियों के जरिए विदेश ट्रांसफर किए गए पैसों की भी जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है और आगे की जांच जारी है।

HPZ क्रिप्टोकरेंसी क्या है?
HPZ क्रिप्टोकरेंसी कोई वास्तविक या भरोसेमंद डिजिटल मुद्रा नहीं है। यह केवल ऐप आधारित एक टोकन है। निवेशकों को HPZ ऐप के माध्यम से बिटकॉइन या अन्य क्रिप्टो में निवेश पर अत्यधिक रिटर्न का लालच देकर धोखाधड़ी की गई। इस वजह से इस मामले को HPZ टोकन स्कैम के नाम से भी जाना जाता है।