एसीबी की विशेष अदालत में सोमवार को हजारीबाग डीसी रहे विनय चौबे के कथित वन भूमि घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार विनय सिंह की जमानत याचिका और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान एसीबी की ओर से विशेष लोक अभियोजक ने बहस के लिए अधिक समय की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। अदालत ने दोनों याचिकाओं की अगली सुनवाई की तारीख 6 जनवरी तय की। दोनों आरोपियों ने एसीबी की कांड संख्या 20/2025 में राहत की गुहार लगाई है।
यह मामला पिछले महीने एसीबी द्वारा दर्ज किया गया था और आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप से संबंधित है। इस केस में IAS विनय चौबे, उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह के अलावा, विनय चौबे के साले शिपीज त्रिवेदी और उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी तथा विनय चौबे के ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी को भी अभियुक्त बनाया गया है।