रांची में फिर गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, अमन साहू गैंग के करीबी के घर फाय*रिंग

रांची में फिर गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, अमन साहू गैंग के करीबी के घर फाय*रिंग

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 06, 2025, 12:01:00 PM

राजधानी रांची एक बार फिर गोलीबारी की वारदात से दहल उठी। डोरंडा थाना क्षेत्र के कुसाई कॉलोनी स्थित सत्यभामा अपार्टमेंट में रविवार को देर शाम अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि यह घटना कुख्यात अमन साहू गिरोह और कोयलांचल शांति सेना के बीच वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है।

फायरिंग का निशाना अपार्टमेंट में रहने वाले आकाश राय उर्फ मोनू का घर बना। सूत्रों के अनुसार, आकाश राय का करीबी संबंध अमन साहू गैंग से रहा है। वारदात के बाद पूरे अपार्टमेंट और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल फैल गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस गोलीबारी की जिम्मेदारी कोयलांचल शांति सेना ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रंगदारी व कोयला कारोबार पर पकड़ बनाने की पुरानी खींचतान अब खूनी संघर्ष का रूप ले चुकी है।