सामान्य वर्ग के छात्रों के लिये खुशखबरी! प्री-पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में हुई बढ़ोतरी

सामान्य वर्ग के छात्रों के लिये खुशखबरी! प्री-पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में हुई बढ़ोतरी

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 23, 2025, 11:46:00 AM

झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे सामान्य वर्ग के प्री-पोस्ट मैट्रिक छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने उनकी छात्रवृत्ति राशि में दो से तीन गुना तक की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इससे उन हजारों छात्रों को राहत मिलेगी, जो अब तक कम राशि की छात्रवृत्ति पाने के लिए सीमित सहायता पर निर्भर थे।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है। नए निर्णय के अनुसार, नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों को अब 150 रुपए के बजाय 450 रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी। वहीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों को 230 रुपए की जगह 500 रुपए की राशि मिलेगी। अनुमान है कि इस बढ़ोतरी से राज्य के करीब 58 हजार छात्रों को प्रत्यक्ष लाभ होगा। हालांकि, इस फैसले से राज्य के राजकोष पर लगभग 27 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा।

यह बढ़ी हुई छात्रवृत्ति राशि इसी वित्त वर्ष से छात्रों के बैंक खातों में सीधे डिबटी (DBT) के माध्यम से दी जाएगी। इसके संचालन की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को सौंपी गई है।

झारखंड में पहले ही एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के बच्चों को कल्याण विभाग के तहत छात्रवृत्ति और अन्य योजनाओं का लाभ मिलता रहा है। सामान्य वर्ग के छात्रों को भी शिक्षा में समान सहायता देने के उद्देश्य से वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई थी। हालांकि, तब मिलने वाली राशि काफी कम थी। इस नई वृद्धि से अब सामान्य वर्ग के छात्र भी शिक्षा में बेहतर सहायता प्राप्त कर सकेंगे।