धनतेरस से पहले रांची में सोना-चांदी के दामों में रिकॉर्ड उछाल, बढ़ते दाम के बावजूद खरीददारी तेज

धनतेरस से पहले रांची में सोना-चांदी के दामों में रिकॉर्ड उछाल, बढ़ते दाम के बावजूद खरीददारी तेज

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 11, 2025, 12:17:00 PM

धनतेरस के करीब रांची के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों ने नए उच्चतम स्तर को छू लिया है। केवल पांच दिनों में सोने की कीमत में 4,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है। 5 अक्टूबर को जहां सोना 1,09,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं 10 अक्टूबर तक यह बढ़कर 1,14,200 रुपये हो गया। इसी तरह, चांदी ने भी 12,000 रुपये प्रति किलोग्राम की छलांग लगाई और 10 अक्टूबर को यह 1,66,000 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। पिछले साल 10 अक्टूबर 2024 को रांची में सोना 70,300 रुपये और चांदी 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। यानी एक साल में सोने की कीमत में लगभग 63% और चांदी में 82% की बढ़ोतरी हुई। विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक आर्थिक अस्थिरता, डॉलर में कमजोरी, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतार-चढ़ाव और घरेलू मांग में बढ़ोतरी इस उछाल का मुख्य कारण हैं।

खरीदारी में बढ़ोतरी, ग्राहक उधम मचा रहे
रांची सोना-चांदी व्यवसायी समिति के अध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा के अनुसार, "धनतेरस और शादी-ब्याह के सीजन में ग्राहक बढ़ते दामों के बावजूद सोना और चांदी खरीद रहे हैं। वैश्विक बाजार की स्थितियों को देखते हुए सोना धनतेरस तक 1,25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। इसी तरह चांदी के दाम भी और बढ़ सकते हैं।"

त्योहारों के लिए आकर्षक ऑफर्स का बाजार
शहर के ज्वेलरी शोरूम्स में सोने-चांदी पर ग्राहकों को आकर्षक छूट और ऑफर्स मिल रहे हैं:

  • सोने पर प्रति ग्राम 100-300 रुपये तक की छूट

  • मेकिंग चार्ज में भारी रियायत

  • किस्तों पर जेवर की सुविधा

  • पुराने सोने के बदले नए जेवर पर जीरो डिडक्शन ऑफर

ग्राहक इन ऑफर्स का फायदा उठाते हुए धनतेरस के लिए एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। शादी की खरीदारी करने वाले भी इस दिन को शुभ मानकर बड़े ऑर्डर दे रहे हैं।

चांदी की कीमतों में भी ऐतिहासिक उछाल
चांदी की कीमतों में तेजी के पीछे औद्योगिक मांग में वृद्धि और निवेशकों की बढ़ती रुचि मुख्य कारण हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यह रुझान बना रहा, तो चांदी भी आने वाले समय में नए उच्चतम स्तर को छू सकती है।