गिरिडीह : हथियारबंद चोरों ने CCL वर्कशॉप को बनाया निशाना, लाखों का सामान लेकर हुये फरार

गिरिडीह : हथियारबंद चोरों ने CCL वर्कशॉप को बनाया निशाना, लाखों का सामान लेकर हुये फरार

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 07, 2026, 2:36:00 PM

गिरिडीह जिले के CCL कोलयरी क्षेत्र में देर रात बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। रात करीब 1:30 बजे 20 से 25 की संख्या में हथियारों से लैस अपराधियों ने CCL वर्कशॉप परिसर में धावा बोलकर भारी मात्रा में कीमती सामान लूट लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह बेअसर साबित हुई।

प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने सबसे पहले परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को अपने कब्जे में लिया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। सुरक्षा गार्ड श्याम सुंदर महतो ने बताया कि अपराधी पूरी तरह हथियारों से लैस थे और किसी भी तरह के प्रतिरोध की गुंजाइश नहीं छोड़ी। इसके बाद गिरोह ने बेखौफ होकर वर्कशॉप में रखे लोहे और अन्य मूल्यवान सामग्री को वाहनों में भर लिया।

घटना की सूचना मिलते ही सुबह पुलिस और CCL प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे वर्कशॉप क्षेत्र का मुआयना किया और चोरी गए सामान का आकलन शुरू कर दिया है। घटनास्थल से कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी जुटाए गए हैं, जिनके आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश तेज कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

इतनी बड़ी संख्या में हथियारबंद अपराधियों का भीतर तक घुस आना औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। CCL प्रबंधन ने घटना को गंभीर मानते हुए सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करने की बात कही है। वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।