पूर्व रांची डीसी छवि रंजन को मिली राहत, राज्य सरकार ने किया निलंबन आदेश रद्द

पूर्व रांची डीसी छवि रंजन को मिली राहत, राज्य सरकार ने किया निलंबन आदेश रद्द

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 12, 2025, 1:22:00 PM

रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के लिए लंबे समय बाद राहतभरी खबर आई है। राज्य सरकार ने उनका निलंबन आदेश रद्द करते हुए सस्पेंशन समाप्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार, उनका निलंबन 14 अक्टूबर से प्रभावी रूप से खत्म किया गया है — वही तारीख, जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत प्रदान की थी।

बताया जा रहा है कि छवि रंजन ने हाल ही में सरकार को अपना निलंबन समाप्त करने के लिए आवेदन दिया था। इस पर विचार करने के बाद राज्य सरकार ने उनके निलंबन को हटा लिया है।

सस्पेंशन समाप्त होने के बाद अब संभावना है कि उन्हें शीघ्र ही किसी विभाग में नई पदस्थापना दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि छवि रंजन को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने लैंड स्कैम से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था। वे अक्टूबर माह में जेल से बाहर आए थे और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत दी थी।