दिल्ली ब्लास्ट के बाद रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा हुई चाक-चौबंद, वाहनों और यात्रियों की जांच जारी

दिल्ली ब्लास्ट के बाद रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा हुई चाक-चौबंद, वाहनों और यात्रियों की जांच जारी

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 11, 2025, 12:36:00 PM

 दिल्ली में हुए धमाके के बाद राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी करते हुए एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले हर वाहन और यात्री की सघन जांच शुरू कर दी है। यात्रियों के सामान की भी स्कैनिंग और मैनुअल जांच की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो।

सीआईएसएफ (CISF) के जवानों और अधिकारियों को एयरपोर्ट परिसर में लगातार गश्त (पेट्रोलिंग) के लिए तैनात किया गया है। वे हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए स्निफर डॉग्स और फ्रिस्किंग तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।

सिर्फ एयरपोर्ट ही नहीं, बल्कि राज्य के प्रमुख रेलवे स्टेशनों और भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रख रही हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।