ED अधिकारियों पर दर्ज FIR को हाईकोर्ट में चुनौती, आज होगी सुनवाई

ED अधिकारियों पर दर्ज FIR को हाईकोर्ट में चुनौती, आज होगी सुनवाई

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 16, 2026, 10:34:00 AM

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में आज महत्वपूर्ण सुनवाई होने जा रही है। यह मामला एयरपोर्ट थाना में दर्ज उस एफआईआर से जुड़ा है, जिसमें ईडी अधिकारियों पर जांच में हस्तक्षेप और पुलिस कार्रवाई रोकने का दबाव बनाने के आरोप लगाए गए हैं।

इस प्रकरण में ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर प्रतीक और सहायक शुभम भारती ने हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दाखिल कर प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की है। याचिकाकर्ताओं का तर्क है कि उनके खिलाफ दर्ज मामला दुर्भावनापूर्ण है और उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए ईडी की ओर से त्वरित सुनवाई के लिए जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में मेंशन किया गया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 16 जनवरी की तिथि निर्धारित की है।

ईडी के अधिवक्ता अमित कुमार दास और सीरम कुमार ने अदालत को बताया कि झारखंड में “बंगाल मॉडल” के तहत ईडी अधिकारियों को लगातार परेशान किया जा रहा है और उनकी वैधानिक कार्रवाई में बाधा डाली जा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मामले की जांच सीबीआई से कराने और पुलिस कार्रवाई पर रोक लगाने की आवश्यकता है।

दूसरी ओर, पुलिस ने गुरुवार को ईडी कार्यालय में छापेमारी भी की थी, जिससे मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है। प्राथमिकी में यह आरोप शामिल है कि ईडी अधिकारियों ने जांच को प्रभावित करने की कोशिश की और दबाव बनाया।