ईपीएफओ ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर किया जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

ईपीएफओ ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर किया जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 06, 2025, 2:38:00 PM

फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के सहयोग से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के रांची क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत आज चैम्बर भवन में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर EPFO के क्षेत्रीय कमिश्नर राकेश कुमार सिन्हा ने योजना के उद्देश्यों और लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

राकेश सिन्हा ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य नए रोजगार के अवसर पैदा करना और नए कर्मचारियों को औपचारिक क्षेत्र में लाना है। योजना के अंतर्गत योग्य संस्थानों को नए कर्मचारियों की भर्ती पर EPF योगदान में सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस पहल से न केवल कर्मचारियों और नियोक्ताओं को वित्तीय लाभ मिलेगा, बल्कि उद्योगों पर वित्तीय दबाव भी कम होगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह योजना 1 अगस्त 2025 से शुरू होकर 31 जुलाई 2027 तक लागू रहेगी, जबकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में यह अगले दो साल तक भी लागू होगी। अन्य देशों के अनुभव के आधार पर, ऐसी योजनाओं से 10-15 प्रतिशत अतिरिक्त रोजगार सृजन हुआ है और भारत में इस योजना के माध्यम से लगभग साढ़े तीन करोड़ नए रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों ने योजना से जुड़ी कई व्यावहारिक शंकाओं के बारे में सवाल किए, जिनका श्री सिन्हा ने विस्तारपूर्वक समाधान किया। उन्होंने सभी उद्योगों से अपील की कि वे अपने नए कर्मचारियों को इस योजना का लाभ अवश्य दिलाएँ ताकि संगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ सकें।

झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना उद्योग जगत और कर्मचारियों दोनों के लिए लाभकारी है। इससे औपचारिक रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार सृजन की प्रक्रिया तेज होगी। चैम्बर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने EPFO के साथ मिलकर योजना के प्रचार-प्रसार और इसके प्रभावी क्रियान्वयन में पूरी सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।

सभा का संचालन करते हुए प्रमोद सारस्वत ने उपस्थित व्यापारियों से आग्रह किया कि योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की शंका होने पर उसे चैम्बर या संबंधित विभाग को अवश्य बताएं। चैम्बर महासचिव रोहित अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आश्वस्त किया कि व्यापारियों को इस योजना के प्रति जागरूक किया जाएगा और विभाग के सहयोग से किसी भी प्रकार की असमंजसता का समाधान किया जाएगा।

कार्यशाला में EPFO के असिस्टेंट कमिश्नर विमल सिंह, अंशु पटेल, राजेश कुमार वर्मा, चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, कार्यकारिणी सदस्य तुलसी पटेल और कई अन्य उद्यमी उपस्थित थे।