कोलकाता में I-PAC से जुड़े ठिकानों पर ED की छापेमारी, मौके पर पहुंचीं CM ममता बनर्जी

कोलकाता में I-PAC से जुड़े ठिकानों पर ED की छापेमारी, मौके पर पहुंचीं CM ममता बनर्जी

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 08, 2026, 1:44:00 PM

इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने गुरुवार को कोलकाता में राजनीतिक रणनीति से जुड़ी कंसल्टेंट कंपनी I-PAC के कार्यालय और उसके निदेशक प्रतीक जैन के आवास पर छापेमारी की। प्रतीक जैन तृणमूल कांग्रेस (TMC) के आईटी सेल की जिम्मेदारी भी संभालते हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले की जांच के तहत की गई है।

छापेमारी की सूचना मिलते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं प्रतीक जैन के घर पहुंच गईं। वहां उन्होंने केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्या ED और गृह मंत्री का काम राजनीतिक दलों की हार्ड डिस्क और उम्मीदवारों से जुड़े दस्तावेज जब्त करना रह गया है।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी पार्टी से जुड़े कई अहम कागजात उठाकर ले जाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक ओर SIR प्रक्रिया के जरिए राज्य में मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश की जा रही है, वहीं दूसरी ओर इस तरह की छापेमारी कर विपक्ष को दबाने का प्रयास हो रहा है।

इस पूरे घटनाक्रम पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा ऐतराज जताया है। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वे छापेमारी की कार्रवाई पर टिप्पणी नहीं करेंगे और इसकी जानकारी ED ही दे सकती है। हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने केंद्रीय एजेंसियों के काम में हस्तक्षेप किया है। उनके मुताबिक, मुख्यमंत्री की मौजूदगी जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने जैसी है और इस पर कानूनी कदम उठाया जाना चाहिए।

सुवेंदु अधिकारी ने सवाल उठाया कि एक निजी कंसलटेंट फर्म के दफ्तर में वोटर लिस्ट कैसे मिली और क्या I-PAC किसी राजनीतिक दल का कार्यालय है। उन्होंने कहा कि इन सभी बिंदुओं की निष्पक्ष जांच जरूरी है।