रांची के नामी CA नरेश केजरीवाल के 15 ठिकानों पर ED का धावा, पहली बार FEMA के तहत कार्रवाई

रांची के नामी CA नरेश केजरीवाल के 15 ठिकानों पर ED का धावा, पहली बार FEMA के तहत कार्रवाई

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 02, 2025, 11:27:00 AM

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रांची के चर्चित चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेश केजरीवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार सुबह तड़के उनके विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। खास बात यह है कि इस बार ED ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून (PMLA) नहीं, बल्कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत सर्च ऑपरेशन चलाया है। झारखंड में FEMA के तहत हुई यह पहली बड़ी रेड मानी जा रही है।

सुबह करीब 6 बजे से शुरू हुई कार्रवाई में ED ने नरेश केजरीवाल, उनके परिजनों और उनसे जुड़े लोगों के रांची, मुंबई और सूरत स्थित कुल 15 परिसरों पर एक साथ छापे मारे। रांची में चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित केजरीवाल का दफ्तर और आवास भी एजेंसी की जांच के दायरे में आया।

यह कार्रवाई उस जानकारी के आधार पर की गई है, जो आयकर विभाग द्वारा पूर्व में की गई छापेमारी के दौरान सामने आई थीं। आयकर विभाग को मिले दस्तावेजों के आधार पर ED ने FEMA के तहत जांच शुरू की और शुरुआती जांच में यह पता चला कि केजरीवाल ने कई विदेशी देशों में भारी निवेश किया है।

प्रारंभिक जांच में ED को दुबई, अमेरिका और कुछ अन्य देशों में किए गए निवेश से जुड़े प्रमाण मिले हैं। इन निवेशों में विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन की आशंका जताई गई है। इन्हीं आधारों पर ED ने मंगलवार को व्यापक स्तर पर छापेमारी अभियान संचालित किया।

आगे की जांच में विदेशी निवेश और उससे जुड़े संभावित उल्लंघनों की पूरी जानकारी सामने आने की उम्मीद है।