प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में कथित मारपीट के आरोपों ने अब एक गंभीर मोड़ ले लिया है। सोमवार को सिटी डीएसपी, फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम के साथ ED कार्यालय पहुंचे, जहां सदर डीएसपी की अगुवाई में भीतर गहन जांच की जा रही है।
यह कार्रवाई चुटिया क्षेत्र के रहने वाले संतोष कुमार द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद की गई है। संतोष कुमार ने दावा किया है कि पूछताछ के दौरान ED के अधिकारियों ने उनके साथ शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार किया। इस संबंध में उन्होंने एयरपोर्ट थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच का दायरा व्यापक कर दिया है। FSL टीम मौके पर मौजूद संभावित साक्ष्यों की सूक्ष्मता से जांच कर रही है, ताकि यह तय किया जा सके कि आरोपों के समर्थन में कोई भौतिक प्रमाण मौजूद है या नहीं।
सूत्रों के अनुसार, जांच के तहत ED कार्यालय के भीतर हुई गतिविधियों और पूछताछ की पूरी प्रक्रिया को भी खंगाला जा रहा है। इस घटनाक्रम से प्रशासनिक हलकों और जांच एजेंसियों में हलचल तेज हो गई है।