रेजिमेंटल सेंटरों के लिए अग्निवीरों की रवानगी जारी, ARO रांची ने समय पर रिपोर्टिंग को बताया अनिवार्य

रेजिमेंटल सेंटरों के लिए अग्निवीरों की रवानगी जारी, ARO रांची ने समय पर रिपोर्टिंग को बताया अनिवार्य

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 15, 2025, 11:28:00 AM

आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (ARO) रांची की ओर से अगस्त–सितंबर 2025 में आयोजित भर्ती रैली के सफल अग्निवीर अभ्यर्थियों को उनके संबंधित रेजिमेंटल केंद्रों में भेजने की प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है। चयनित उम्मीदवारों को तय कार्यक्रम के अनुसार चरणबद्ध तरीके से डिस्पैच किया जा रहा है।

इसी बीच यह सामने आया है कि सेना भर्ती के दूसरे चरण में डिस्पैच के लिए चयनित कुछ अग्निवीर अब तक रिपोर्ट नहीं कर पाए हैं। इस पर ARO रांची ने साफ किया है कि डिस्पैच की समय-सीमा बहुत कम है, इसलिए सभी चयनित अभ्यर्थियों को जरूरी दस्तावेजों के साथ बिना विलंब आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस, रांची में उपस्थित होना आवश्यक है।

कार्यालय ने चेतावनी दी है कि जो उम्मीदवार बिना किसी पूर्व सूचना के रिपोर्ट नहीं करेंगे, उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को मौका दिया जा सकता है। इसी को देखते हुए सभी चयनित अग्निवीरों से आग्रह किया गया है कि वे देरी से बचें और जल्द से जल्द अपनी डिस्पैच औपचारिकताएं पूरी करें।

साथ ही, यदि किसी अभ्यर्थी के पास कोई उचित व्यक्तिगत या पारिवारिक कारण है, जिसके चलते वह डिस्पैच प्रक्रिया में शामिल नहीं होना चाहता, तो उससे अनुरोध किया गया है कि वह लिखित रूप में अपनी जानकारी कार्यालय को दे। इससे उसकी असहमति समय रहते दर्ज हो सकेगी और भर्ती प्रक्रिया सुचारु रूप से आगे बढ़ सकेगी।