झारखंड में डिजिटल हेल्थ को मिलेगी रफ्तार, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत संविदा पदों पर बड़ी भर्ती

झारखंड में डिजिटल हेल्थ को मिलेगी रफ्तार, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत संविदा पदों पर बड़ी भर्ती

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 02, 2026, 1:20:00 PM

झारखंड सरकार राज्य में डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत राज्य स्तर पर विभिन्न तकनीकी और समन्वय से जुड़े पदों पर संविदा आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत संयुक्त निदेशक (आईटी), एचएमआईएस मैनेजर (आईटी), प्रोजेक्ट मैनेजर (आईटी), आईईसी एक्सपर्ट (कोऑर्डिनेशन), शिकायत निवारण पदाधिकारी (प्रशासन एवं सपोर्ट), प्रोजेक्ट मैनेजर (कोऑर्डिनेशन), बिजनेस एनालिस्ट (आईटी), प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर (कोऑर्डिनेशन) और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर (एडमिन एवं सपोर्ट) सहित कई पद शामिल हैं। कुछ पदों पर आरक्षित वर्ग के लिए भी सीटें निर्धारित की गई हैं।

वेतनमान की जानकारी

विभिन्न पदों के लिए आकर्षक मासिक मानदेय तय किया गया है।

  • संयुक्त निदेशक आईटी को प्रति माह 2 लाख रुपये

  • प्रोजेक्ट मैनेजर आईटी, प्रोजेक्ट मैनेजर कोऑर्डिनेशन और शिकायत निवारण पदाधिकारी को 1.20 लाख रुपये

  • एचएमआईएस मैनेजर आईटी और आईईसी एक्सपर्ट को 1 लाख रुपये

  • बिजनेस एनालिस्ट आईटी और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर को 50 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

संविदा अवधि और शर्तें

नियुक्ति सितंबर 2026 तक के लिए होगी। कार्य प्रदर्शन संतोषजनक रहने पर संविदा अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है, जबकि अपेक्षित प्रदर्शन न होने की स्थिति में अनुबंध समाप्त करने का प्रावधान भी रखा गया है।

आवेदन की समयसीमा और पात्रता

इन पदों के लिए 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 दोपहर 12 बजे तक निर्धारित है।

सभी आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है, जिसे ऑनलाइन जमा करना होगा। यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करता है, तो प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन और शुल्क अनिवार्य होगा।

चयन प्रक्रिया

चयन पूरी तरह मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता को 80 प्रतिशत और साक्षात्कार को 20 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। पहले योग्य उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी, इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू के दौरान विषय से संबंधित समझ और कंप्यूटर ज्ञान का भी मूल्यांकन होगा। साक्षात्कार में शामिल होने के लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

कहां करें आवेदन

भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार recruitment.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी तकनीकी समस्या के समाधान के लिए अंतिम तिथि से एक दिन पहले तक ईमेल के माध्यम से सहायता लेने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।