भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2023 बैच के अधिकारी अर्नव मिश्रा ने आज धालभूम अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के रूप में औपचारिक रूप से अपना दायित्व संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिला समाहरणालय में उपायुक्त से शिष्टाचार मुलाकात की।
इस अवसर पर नवपदस्थापित एसडीओ ने जिला उपायुक्त को नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं। वहीं उपायुक्त ने अर्नव मिश्रा को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए प्रशासनिक दायित्वों के प्रभावी निर्वहन पर जोर दिया।
शिष्टाचार भेंट के दौरान अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ रखने, जनसरोकार से जुड़े मामलों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने को लेकर आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया गया।