अंश–अंशिका बचाओ संघर्ष समिति ने शुक्रवार को धुर्वा क्षेत्र में जनसमर्थन जुटाने के लिए अभियान तेज कर दिया। समिति के बैनर तले धुर्वा बस स्टैंड, जेपी मार्केट सेक्टर-2 और झोपड़ी मार्केट में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गईं, जहां लोगों से अपील की गई कि आठ दिनों से लापता 5 वर्षीय अंश और 4 वर्षीय अंशिका की सकुशल बरामदगी के लिए मानवीय संवेदना दिखाते हुए 11 जनवरी 2026 को पूरे एचईसी क्षेत्र बंद के आह्वान को स्वेच्छा से समर्थन दें।
सभा के दौरान लोगों को यह भी जानकारी दी गई कि आज शाम 4:30 बजे मौसीबाड़ी से पद मार्च शुरू किया जाएगा, जो पुराने विधानसभा क्षेत्र से होते हुए बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा तक पहुंचेगा।
राजद नेता एवं संघर्ष समिति के संयोजक कैलाश यादव ने कहा कि बच्चों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रशासन जो प्रयास कर रहा है, समिति उनका पूरा समर्थन करती है और प्रशासन का मनोबल बढ़ाने के लिए साथ खड़ी है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक अंश और अंशिका सकुशल अपने घर नहीं लौटते, तब तक प्रशासन से सवाल पूछने की प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हाल के दो-तीन दिनों में प्रशासन की सक्रियता बढ़ी है, लेकिन यदि शुरुआत से ही इस तरह की गंभीरता दिखाई गई होती तो हालात यहां तक नहीं पहुंचते।
वहीं धुर्वा मंडल कांग्रेस अध्यक्ष और समिति के सदस्य रंजन यादव ने कहा कि जनता में बढ़ते आक्रोश को रोक पाना कठिन हो रहा है। ऐसे में अपहृत बच्चों के परिजनों का मनोबल बनाए रखना बेहद जरूरी है और समिति परिवार के हित में लिए जाने वाले हर निर्णय के साथ मजबूती से खड़ी है।
नुक्कड़ सभाओं में नंदन यादव, रंजन यादव, अनिता यादव, सुनील राय, मनीष राय, रामकुमार सिंह, दिलीप सिंह, राजन पाठक, ओम तिवारी, उदय सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समर्थक मौजूद रहे।