नववर्ष के अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से लोक भवन में रांची जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने राज्यपाल को नए साल की शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भी दोनों अधिकारियों को नववर्ष की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल और सफलताओं की कामना की। लोक भवन में हुई यह मुलाकात नए वर्ष के मौके पर प्रशासनिक सौहार्द और सकारात्मक संवाद का प्रतीक मानी जा रही है।