चाईबासा में परेड के दौरान CRPF जवान की हृदयाघात से मृ*त्यु

चाईबासा में परेड के दौरान CRPF जवान की हृदयाघात से मृ*त्यु

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 09, 2025, 12:05:00 PM

चाईबासा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 197 बटालियन में एक दुखद घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह नियमित परेड के दौरान जवान गोपालजी सिंह (46) का अचानक हृदयाघात हो गया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना के अनुसार, परेड के दौरान गोपालजी सिंह अचानक बेहोश होकर मैदान में गिर पड़े। उनके साथी जवानों ने तुरंत उन्हें उठाकर चाईबासा के सदर अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, जवान की मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई।

जानकारी के अनुसार, गोपालजी सिंह हाल ही में छुट्टी से लौटे थे। वे अपने बेटे को दिल्ली में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में सब-इंस्पेक्टर के रूप में जॉइन करवाने के बाद दो दिन पहले ही चाईबासा वापस आए थे।