थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाने पर बवाल, बाबूलाल मरांडी राज्य सरकार पर साधा निशाना

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाने पर बवाल, बाबूलाल मरांडी राज्य सरकार पर साधा निशाना

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 28, 2025, 12:35:00 PM

चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया से ग्रसित पांच मासूम बच्चों को कथित रूप से एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस गंभीर लापरवाही को लेकर पूरे झारखंड में आक्रोश व्याप्त है। इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर तीखा प्रहार किया है।

मरांडी ने कहा कि यदि इन बच्चों की जान जाती है, तो यह केवल प्रशासनिक गलती नहीं बल्कि राज्य प्रायोजित हत्या (State-Sponsored Murder) कहलाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल किया कि यह घटना केवल डॉक्टरों या तकनीशियनों की लापरवाही नहीं, बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र की नाकामी और सरकार की संवेदनहीनता की पोल खोलती है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुछ डॉक्टरों या कर्मचारियों को निलंबित कर देने से बात खत्म नहीं होती। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि राज्य को अयोग्य और निष्क्रिय स्वास्थ्य मंत्री से मुक्त कर एक जिम्मेदार और संवेदनशील व्यक्ति को यह दायित्व सौंपा जाए। मरांडी ने स्पष्ट कहा कि बच्चों की जिंदगी से हुआ यह भयावह खिलवाड़ केवल माफी से नहीं, बल्कि ठोस जवाबदेही तय कर ही सुधारा जा सकता है।