केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोलकाता में दिए गए बयान को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिस “मजबूत आधार” का दावा कर रही है, वह जनता के समर्थन से नहीं बल्कि कथित तौर पर सत्ता के गलत इस्तेमाल और वोटों में हेराफेरी से बना हुआ है।
आलोक कुमार दूबे ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के बयान खुद उसके दावों की पोल खोलते हैं। कभी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री खुद को साधारण इंसान से अलग बताने की बातें करते हैं, कभी ईश्वरीय भेजे जाने के दावे होते हैं, तो कभी अवास्तविक उदाहरणों और “डबल इंजन सरकार” जैसे नारों से जनता को गुमराह किया जाता है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि वास्तव में पार्टी के पास मजबूत जनसमर्थन है, तो फिर चुनावी प्रक्रियाओं को प्रभावित करने की जरूरत क्यों महसूस की जा रही है।
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि देश की जनता अब भाजपा की कथित झूठी राजनीति और खोखले वादों को पहचान चुकी है। उनके अनुसार, यह स्थिति केवल पश्चिम बंगाल तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में भाजपा की सच्चाई सामने आ रही है।
आलोक कुमार दूबे ने कहा कि आगामी 2026 के चुनाव में मतदाता लोकतांत्रिक मूल्यों से खिलवाड़ करने वालों को स्पष्ट संदेश देंगे और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.