झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने के उद्देश्य से 19 दिसंबर को जिलाध्यक्षों और जिला पर्यवेक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में होगी, जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी के. राजू की मौजूदगी भी रहेगी।
बैठक के दौरान अब तक किए गए संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की जाएगी और आने वाले दिनों के लिए राजनीतिक व सांगठनिक रणनीति पर मंथन होगा। पार्टी नेतृत्व का फोकस जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक सक्रिय व मजबूत बनाने पर रहेगा।
इससे पहले, कांग्रेस पार्टी 17 दिसंबर को मनरेगा योजना में किए जा रहे बदलावों के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन करेगी। झारखंड में भी इसके तहत सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। पार्टी नेतृत्व ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विरोध प्रदर्शन प्रभावी और संगठित तरीके से किया जाए।
कांग्रेस की आगामी कार्ययोजना में जिलाध्यक्षों और जिला पर्यवेक्षकों की भूमिका को और सक्रिय बनाना प्रमुख है। इसके अलावा, ग्राम पंचायत स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाने और कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण बैठकों के माध्यम से संगठन को सशक्त करने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन कार्यक्रमों के जरिए कांग्रेस जनता से सीधा संवाद स्थापित कर सरकार की नीतियों के खिलाफ माहौल बनाने की तैयारी में जुटी है।