ED के समन की अवहेलना मामले में कोर्ट में पेश हुए CM हेमंत, 7-7 हजार के दो बेल बॉन्ड पर जमानत मिली

ED के समन की अवहेलना मामले में कोर्ट में पेश हुए CM हेमंत, 7-7 हजार के दो बेल बॉन्ड पर जमानत मिली

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 06, 2025, 2:28:00 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को रांची की एमपी-एमएलए विशेष अदालत में हाजिर हुए। अदालत ने उन्हें 7-7 हजार रुपये के दो बेल बॉन्ड पर जमानत प्रदान की। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी सुनवाइयों में मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी।

यह पेशी झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद हुई, जिसमें ईडी के समन की अवहेलना से संबंधित मामले में सीएम हेमंत सोरेन को व्यक्तिगत रूप से विशेष अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया गया था। जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की पीठ ने विशेष रूप से कहा था कि मुख्यमंत्री की अदालत में मौजूदगी अनिवार्य है। मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।