रांची की क्राइम इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट (CID) ने अमन साव गिरोह से जुड़े चर्चित अपराधी राहुल सिंह के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने का प्रस्ताव केंद्रीय एजेंसियों को भेजा है। जानकारी के अनुसार, राहुल सिंह गिरोह का खास सदस्य रहा है और वर्तमान में विदेश में छिपा हुआ है।
सीआईडी ने राहुल सिंह से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। पुलिस के अनुसार, राहुल सिंह ने विभिन्न व्यवसायियों से लगातार फोन कॉल के माध्यम से रंगदारी की मांग की है। राजधानी रांची के कई व्यवसायी इस रंगदारी का शिकार बने हैं और उनके नाम से भी राहुल सिंह द्वारा लोगों को फोन कॉल किए जा रहे हैं।