बाल तस्करी गिरोह पर प्रहार! रांची पुलिस ने 20 अन्य बच्चों को कराया मुक्त

बाल तस्करी गिरोह पर प्रहार! रांची पुलिस ने 20 अन्य बच्चों को कराया मुक्त

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 20, 2026, 11:05:00 AM

अंश और अंशिका की 14 जनवरी को सकुशल बरामदगी के बाद राजधानी रांची में बाल तस्करी के खिलाफ पुलिस की मुहिम और तेज हो गई है। इसी सिलसिले में रांची पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने छापेमारी कर 20 अन्य बच्चों को विभिन्न ठिकानों से सुरक्षित निकाला है। ये बच्चे बाल तस्करी के आरोपियों और उनसे जुड़े लोगों के पास पाए गए।

सोमवार को पुलिस ने सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस के अनुसार, कुल 50 बच्चों का सत्यापन किया जा रहा है, जिनमें से 12 बच्चे ऐसे हैं जिन्हें एक दिन पहले ही बरामद किया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन 12 बच्चों का अपहरण तस्करी के उद्देश्य से किया गया था। हालांकि, बाकी 38 बच्चों की स्थिति को लेकर पुलिस अभी जांच में जुटी है कि वे भी किसी अपराध का शिकार हुए हैं या नहीं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि किन बच्चों को तस्करी के इरादे से अगवा किया गया था और किन मामलों में परिस्थितियां अलग हैं। गौरतलब है कि अंश–अंशिका मामले में 2 जनवरी को पहली प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जबकि 17 जनवरी को धुर्वा थाना में 13 बाल तस्करों और 12 बरामद बच्चों से जुड़े मामले में अलग एफआईआर दर्ज की गई। इन सभी मामलों की गहन जांच एसआईटी कर रही है।

तफ्तीश में यह भी सामने आया है कि बच्चों के अपहरण में शामिल गिरोह का मुख्य सरगना रामगढ़ जिले के कोठार क्षेत्र का विरोधी खेरवार है। उसके प्रमुख सहयोगियों में कोठार का ही एंथोनी खरवार और सिल्ली के टुटकी नवाडीह निवासी आशिक गोप सहित अन्य लोग शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है।

जिन 12 बच्चों के अपहरण की पुष्टि हुई है, उनके माता-पिता की पहचान और तलाश का काम तेज कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अभिभावकों का सत्यापन पूरा होने के बाद डीएनए जांच भी कराई जाएगी, ताकि बच्चों को सही परिवार तक सुरक्षित लौटाया जा सके। ये सभी बच्चे रांची के सिल्ली, रामगढ़ के कोठार और लातेहार जिले के बारियातू इलाके से बरामद किए गए हैं।

फिलहाल, रांची पुलिस बाल तस्करी के इस नेटवर्क की हर कड़ी को उजागर करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।