बोकारो जिले के चास स्थित रजिस्ट्री कार्यालय को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। झारखंड दस्तावेज नवीस संघ ने अवर निबंधक (चास) पर अवैध वसूली और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाते हुए जिला उपायुक्त को औपचारिक शिकायत सौंपी है।
संघ की ओर से भेजे गए पत्र में दावा किया गया है कि रजिस्ट्री प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक दस्तावेज के बदले अवर निबंधक द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है। संघ का आरोप है कि बिना अवैध भुगतान के रजिस्ट्री से जुड़ा कोई भी कार्य आगे नहीं बढ़ाया जाता, जिससे न केवल दस्तावेज नवीस बल्कि आम नागरिक भी परेशान हैं।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि अवर निबंधक का व्यवहार संघ के सदस्यों और आम लोगों के प्रति असम्मानजनक रहता है। आरोप लगाया गया है कि जब इस कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती हैं।
दस्तावेज नवीस संघ ने उपायुक्त से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और अवर निबंधक (चास) के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। संघ का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने कदम नहीं उठाया, तो इससे रजिस्ट्री व्यवस्था पर लोगों का भरोसा और कमजोर होगा।