चाईबासा : लाठीचार्ज मामले में पूर्व CM मधु कोड़ा का सख्त रुख, डीसी को दे डाली चेतावनी

चाईबासा : लाठीचार्ज मामले में पूर्व CM मधु कोड़ा का सख्त रुख, डीसी को दे डाली चेतावनी

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 30, 2025, 12:15:00 PM

चाईबासा में लाठीचार्ज प्रकरण को लेकर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने उपायुक्त चंदन कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। बैठक के दौरान माहौल गर्मा गया जब कोड़ा डीसी के कथित व्यवहार से नाराज हो गए। मौके पर कई आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार, डीसी चंदन कुमार ने बातचीत के दौरान कैमरा देखकर नेताओं पर दिखावा करने जैसी टिप्पणी की, जिस पर मधु कोड़ा भड़क गए। उन्होंने कहा, “आपका लहजा ठीक नहीं है। हम लोग जंगल से नहीं आए हैं। बिना नेताओं के देश नहीं चलता। इसे समझ लें। अगर 24 घंटे में हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।”

कोड़ा ने आगे कहा कि महात्मा गांधी जैसे नेताओं की वजह से ही देश आज़ाद हुआ और आज अधिकारी सिर्फ कुर्सी पर बैठे हैं। इस पर डीसी ने आपत्ति जताते हुए कहा, “कहां गांधी जी से तुलना?” जिसके बाद बहस और तीखी हो गई।

मौके पर हो समाज महासभा केंद्रीय कमेटी, कोल्हान पोड़ाहाट मानकी मुंडा संघ और अन्य सामाजिक संगठनों ने डीसी को संयुक्त रूप से एक मांग पत्र सौंपा। इसमें लाठीचार्ज मामले में जेल भेजे गए 16 ग्रामीणों को 24 घंटे के भीतर बिना शर्त रिहा करने, नामजद आरोपियों को गिरफ्तार न करने और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्ती से नो-एंट्री नियम लागू करने की मांग की गई।