चाईबासा : CRPF कैंप में ड्यूटी के दौरान जवान की मौ*त, हार्ट अटैक की आशंका

चाईबासा : CRPF कैंप में ड्यूटी के दौरान जवान की मौ*त, हार्ट अटैक की आशंका

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 08, 2025, 1:40:00 PM

चाईबासा जिले के छोटानागरा स्थित सीआरपीएफ 193 (एफ) कैंप में शनिवार की सुबह एक जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 52 वर्षीय राजेश कुमार ड्यूटी पर तैनात थे, जब वे अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े।

घटना के बाद साथी जवानों ने तुरंत राजेश कुमार को मनोहरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया

फिलहाल मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि प्रारंभिक रूप से हार्ट अटैक को कारण माना जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सके।

पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और घटना की पूरी जांच की जा रही है।