CGL चयनित अभ्यर्थियों को आज मिलेगी सरकारी नौकरी, CM हेमंत 1,927 युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

CGL चयनित अभ्यर्थियों को आज मिलेगी सरकारी नौकरी, CM हेमंत 1,927 युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 30, 2025, 11:30:00 AM

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित 1,927 अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन खास होने वाला है। 30 दिसंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।

यह नियुक्तियां राज्य सरकार के छह प्रमुख विभागों के लिए की जा रही हैं। चयनित अभ्यर्थियों में 847 सहायक अनुभाग पदाधिकारी (एएसओ), 288 कनिष्ठ सचिवालय सहायक, 170 श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, 4 प्लानिंग असिस्टेंट, 191 प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, 249 प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और 178 अंचल निरीक्षक शामिल हैं। कार्मिक विभाग द्वारा सभी अभ्यर्थियों के शैक्षणिक और अन्य प्रमाणपत्रों की जांच पहले ही पूरी की जा चुकी है।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन आज दोपहर 1:30 बजे निर्धारित किया गया है। राज्य सरकार ने इस बड़े कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। आयोजन की निगरानी के लिए वित्त सचिव प्रशांत कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।