अवैध खनन मामले में केंद्र सरकार ने शीर्ष वन अधिकारी पर जांच का आदेश दिया

अवैध खनन मामले में केंद्र सरकार ने शीर्ष वन अधिकारी पर जांच का आदेश दिया

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 09, 2025, 3:13:00 PM

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के सहायक वन महानिरीक्षक सुनीत भारद्वाज ने 8 दिसंबर को झारखंड के हजारीबाग जिले में 156 हेक्टेयर क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के मामले को लेकर सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है।

सुनीत भारद्वाज ने बताया कि इस अवैध खनन को अंजाम देने के साथ ही भा०व०से० के अधिकारी और वर्तमान क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, हजारीबाग (झारखंड) रविंद्र नाथ मिश्रा ने फर्जी रिपोर्ट तैयार कर दोषियों को बचाने का प्रयास किया।

सहायक वन महानिरीक्षक ने झारखंड सरकार के प्रधान सचिव, वन विभाग से आग्रह किया है कि मामले की तत्काल और यथोचित जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं करने और उच्च अधिकारियों द्वारा संरक्षण दिए जाने की स्थिति गंभीर चिंता का विषय है।