रांची में मीडिया कर्मियों से मारपीट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

रांची में मीडिया कर्मियों से मारपीट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 07, 2026, 2:16:00 PM

राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र में देर रात ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे एक मीडिया कर्मी के साथ लूटपाट की कोशिश और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

पुलिस के अनुसार, यह वारदात रात करीब एक बजे सुभाष चौक के पास हुई। देवघर जिले के जसीडीह निवासी मुकेश कुमार, जो वर्तमान में कोकर स्थित सुभाष चौक क्षेत्र में रहते हैं, काम से लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें रोका, मारपीट की और मोबाइल फोन व नकदी छीनने का प्रयास किया।

घटना के तुरंत बाद पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना में कांड संख्या 06/25 दर्ज किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छापेमारी कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान ऋषभ कुमार (23), निवासी गोह सरैया, थाना गोह, जिला औरंगाबाद (बिहार) तथा मनीष कुमार (23), निवासी तोपा तोयरा, थाना मांडू, जिला रामगढ़ के रूप में हुई है। दोनों फिलहाल सदर थाना क्षेत्र के तिरिल इलाके में रह रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक (पंजीकरण संख्या JH05CW-7339) भी जब्त कर ली है।

पूरी कार्रवाई सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में की गई, जिसमें सब-इंस्पेक्टर गोपाल दास के साथ सशस्त्र बल और पीसीआर टीम शामिल रही। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।