चाईबासा थैलेसीमिया कांड पर भाजपा का प्रदेशव्यापी विरोध, कहा- इस्तीफा दें स्वास्थ्य मंत्री

चाईबासा थैलेसीमिया कांड पर भाजपा का प्रदेशव्यापी विरोध, कहा- इस्तीफा दें स्वास्थ्य मंत्री

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 03, 2025, 3:46:00 PM

चाईबासा थैलेसीमिया प्रकरण को लेकर झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभी जिलों में स्थित सिविल सर्जन कार्यालयों के सामने धरना दिया और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। रांची में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

“थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी रक्त चढ़ाना अमानवीय अपराध” — सीपी सिंह

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा विधायक सी.पी. सिंह ने इस घटना को “राज्य के इतिहास का सबसे शर्मनाक अध्याय” बताया। उन्होंने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक सभी विभाग बदहाल स्थिति में हैं।
सीपी सिंह ने कहा, “थैलेसीमिया से जूझ रहे मासूम बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाना किसी भी सूरत में क्षम्य नहीं है। सरकार ने उनकी जिंदगी की कीमत दो लाख रुपये में लगा दी — यह क्रूरता की पराकाष्ठा है।”
उन्होंने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की और कहा कि “जिन लोगों ने इस अमानवीय हरकत को अंजाम दिया, उन्हें फांसी जैसी सजा दी जानी चाहिए।”

“स्वास्थ्य मंत्री जिम्मेदार, तुरंत दें इस्तीफा” — प्रतुल शाहदेव

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और स्वास्थ्य विभाग लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि “इस लापरवाही के सीधे तौर पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी जिम्मेदार हैं।”
उन्होंने कहा, “जब भी मंत्री से सवाल पूछा जाता है, वे दो ही बहाने देते हैं — या तो भाजपा पर साजिश का आरोप, या फिर यह कि भाजपा उन्हें समुदाय के कारण निशाना बना रही है। लेकिन सच्चाई यह है कि उनकी लापरवाही ने मासूमों की जान को खतरे में डाल दिया है।”
प्रतुल शाहदेव ने मंत्री से तत्काल इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि “यदि अब भी कदम नहीं उठाए गए तो और निर्दोष लोगों की जान जाएगी।”

“सरकार की लापरवाही से हुआ यह हादसा” — वरुण कुमार

भाजपा नेता वरुण कुमार ने कहा कि यह मामला पूरे देश को झकझोर देने वाला है। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी 2021 को केंद्र सरकार ने चाईबासा ब्लड बैंक को नोटिस जारी कर गंभीर अनियमितताओं की ओर ध्यान दिलाया था।
“अगर राज्य सरकार ने तब कार्रवाई की होती,” उन्होंने कहा, “तो आज इन मासूम बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त नहीं चढ़ाया जाता। सरकार ने चेतावनियों को अनदेखा किया और इसकी कीमत बच्चों को अपनी जिंदगी से चुकानी पड़ी।”

भाजपा की चेतावनी — “जांच नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेंगे”

भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने शीघ्र जांच शुरू कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की, तो पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।
नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ एक स्वास्थ्य विभाग का घोटाला नहीं, बल्कि मानवता के खिलाफ अपराध है, और इसे किसी भी सूरत में दबाया नहीं जाने दिया जाएगा।