भाजपा में संगठनात्मक चुनावों की तारीखें तय, पार्टी को इस दिन मिल जायेगा नया प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा में संगठनात्मक चुनावों की तारीखें तय, पार्टी को इस दिन मिल जायेगा नया प्रदेश अध्यक्ष

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 12, 2026, 2:35:00 PM

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण के मार्गदर्शन में प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. प्रदीप वर्मा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया का आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया है।

घोषित कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवार 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे से दो बजे के बीच अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद 13 जनवरी को दोपहर दो बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्रों की औपचारिक जांच की जाएगी। उसी दिन तीन बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन वापस लेने का अवसर दिया जाएगा।

पूरी चुनावी प्रक्रिया के समापन के बाद 14 जनवरी को पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। यह चुनाव कार्यक्रम संगठन में नई नेतृत्व संरचना तय करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।