भारतीय जनता पार्टी को शीघ्र ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है। सोमवार को नितिन नबीन ने पार्टी के शीर्ष पद के लिए औपचारिक रूप से अपना नामांकन दाखिल कर दिया, जिसके साथ ही नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है।
नितिन नबीन के नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के रूप में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हस्ताक्षर रहे। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि उनके खिलाफ किसी अन्य उम्मीदवार के मैदान में उतरने की संभावना नहीं है, जिससे उनका पार्टी का 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना लगभग सुनिश्चित माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने नितिन नबीन के नाम पर पूरी सहमति जता दी है। नामांकन के मौके पर दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, वरिष्ठ केंद्रीय नेता और विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
पार्टी की ओर से नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा मंगलवार को किए जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि बिहार से पांच बार विधायक रह चुके नितिन नबीन को हाल ही में भाजपा का नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया था।
भाजपा के संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन नेशनल काउंसिल और स्टेट काउंसिल के प्रतिनिधियों से बने इलेक्टोरल कॉलेज के माध्यम से किया जाता है। मौजूदा परिस्थितियों में यह चुनाव औपचारिकता मात्र माना जा रहा है, क्योंकि पार्टी के भीतर उनके नाम पर व्यापक सहमति बन चुकी है।