भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 15 अक्टूबर को पांच राज्यों में बंद का ऐलान किया, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 15 अक्टूबर को पांच राज्यों में बंद का ऐलान किया, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Sep 30, 2025, 12:40:00 PM

प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और उत्तर छत्तीसगढ़ में 15 अक्टूबर को बंद का आह्वान किया है। इसके अलावा संगठन ने 8 से 14 अक्टूबर तक ‘प्रतिरोध सप्ताह’ मनाने की भी घोषणा की है। संगठन के अनुसार यह बंद और विरोध प्रदर्शन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ वार्ता से इनकार और ऑपरेशन 'कगार' के तहत सुरक्षा बलों की कार्रवाइयों के विरोध में बुलाया गया है।

संगठन के पूर्वी रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता ‘संकेत’ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि 15 सितंबर 2025 को केंद्रीय कमेटी के सदस्य सहदेव सोरेन, बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य रघुनाथ हेम्ब्रम और जोनल कमेटी सदस्य राम खेलावन गंझू को कथित रूप से फर्जी मुठभेड़ में मार दिया गया। माओवादी संगठन ने दावा किया कि इस तरह की कार्रवाई में अन्य कार्यकर्ताओं को भी निशाना बनाया गया है।

प्रेस विज्ञप्ति में संगठन ने गिरफ्तार सदस्यों को जल्द अदालत में पेश करने की मांग की और मुठभेड़ों से बचने की चेतावनी दी। साथ ही कहा गया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो संगठन विरोध के रूप में कड़े कदम उठा सकता है। हालांकि बंद के दौरान दूध सप्लाई, प्रेस वाहनों और मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस को छूट देने की बात कही गई है।

सुरक्षा एजेंसियों ने चेतावनी के मद्देनजर संबंधित राज्यों में सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है और सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के निर्देश दिए हैं। झारखंड पुलिस महानिदेशक (DGP) ने कहा, "नक्सलियों की यह धमकी केवल भय फैलाने की कोशिश है। जहां भी ये छिपे हैं, बाहर आने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य पुलिस हर स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है।"