धनबाद जिले के जोगता क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बीसीसीएल के एक कर्मचारी की जान चली गई। डीएसपी कार्यालय के पास स्थित चर्च के समीप मुडीडीह कोलियरी की ओर जा रहा एक हाइवा वाहन (क्रमांक JH 10 CY-5281) अचानक एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान अंगारपथरा के लालटेन मोहल्ला निवासी 52 वर्षीय पोखन भुइंया के रूप में हुई है। बताया गया कि हाइवा वाहन डी-12/14 नंबर कोल डंप की दिशा में जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। मुआवजे की मांग को लेकर उन्होंने धनबाद–कतरास मुख्य सड़क को लगभग एक घंटे तक अवरुद्ध कर दिया। सड़क जाम के कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों और राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि कोयला परिवहन में लगे भारी वाहनों की तेज गति और लापरवाही आए दिन हादसों का कारण बन रही है। लोगों ने यह भी कहा कि इस समस्या पर नियंत्रण के लिए संबंधित विभाग और एजेंसियां अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठा सकी हैं, जिससे आमजन की जान लगातार खतरे में बनी हुई है।