बहरागोड़ा में अवैध बालू खनन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मोधाबेड़ा गांव में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध रूप से जमा किया गया बालू बरामद किया है।
प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि मोधाबेड़ा इलाके में बड़े पैमाने पर बिना अनुमति बालू का भंडारण किया गया है। सूचना मिलते ही बहरागोड़ा अंचलाधिकारी और पुलिस बल ने आपसी समन्वय के साथ कार्रवाई की योजना बनाई और गांव के तीन अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। जांच के दौरान करीब 15,000 क्यूबिक फीट अवैध बालू पाया गया, जिसके स्वामित्व या वैधता से जुड़े कोई दस्तावेज मौके पर नहीं दिखाए जा सके।
इसके बाद प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए भारी मशीनों की मदद से बालू को जब्त किया और उसे अंचल कार्यालय परिसर में सुरक्षित रखवाया। मामले में बहरागोड़ा थाना में कांड संख्या 88/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रारंभिक जांच में नरेन मुंडा, संजय नायक और दुर्गा मुंडा के नाम सामने आए हैं। बताया गया है कि इनमें से कुछ आरोपियों पर पहले भी अवैध बालू उत्खनन से जुड़े मामले दर्ज हो चुके हैं और वे पूर्व में न्यायिक हिरासत में जा चुके हैं। पुलिस ने नामजद आरोपियों के साथ-साथ अन्य अज्ञात लोगों को भी इस मामले में आरोपी बनाया है और पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।
कार्रवाई के बाद अंचलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन या भंडारण किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि पर्यावरण और सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों के खिलाफ आगे भी लगातार और कठोर कार्रवाई की जाएगी।