सकुशल लौटे अंश-अंशिका! डीजीपी ने पुलिस टीम को दी बधाई, कहा-अनुसंधान जारी

सकुशल लौटे अंश-अंशिका! डीजीपी ने पुलिस टीम को दी बधाई, कहा-अनुसंधान जारी

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 14, 2026, 1:59:00 PM

राजधानी रांची के बहुचर्चित अंश–अंशिका लापता मामले में पुलिस ने अहम सफलता हासिल की है। जांच के दौरान इस प्रकरण से जुड़े दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे लगातार गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के आधार पर पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं और जल्द ही मामले की पूरी तस्वीर सामने लाई जाएगी।

इस कार्रवाई पर झारखंड के पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा ने पूरी टीम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि एडीजी मनौज कौशिक के मार्गदर्शन में रांची एसएसपी राकेश रंजन, सिटी एसपी पारस राणा और ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बेहतर तालमेल और रणनीति के साथ इस चुनौतीपूर्ण केस को आगे बढ़ाया। टीमवर्क और सतत प्रयासों का ही परिणाम है कि मामले में निर्णायक सफलता मिली।

डीजीपी ने बताया कि दोनों बच्चों की तलाश पुलिस के लिए आसान नहीं थी और इसके लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जुटाए गए सभी तथ्यों और पूरे घटनाक्रम की जानकारी शीघ्र ही मीडिया के समक्ष साझा की जाएगी, ताकि जनता तक सही और तथ्यात्मक विवरण पहुंच सके।

इस अवसर पर डीजीपी ने मीडिया की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि मीडिया ने इस संवेदनशील मामले को जिम्मेदारी के साथ उठाया और खबरों के माध्यम से पुलिस को जांच में सहयोग मिला। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दंपती से हर पहलू पर पूछताछ कर रही है और सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद मामले का विस्तृत खुलासा किया जाएगा।