जैप डीआईजी की अध्यक्षता में नये आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन पर होगी ऑनलाइन समीक्षा बैठक

जैप डीआईजी की अध्यक्षता में नये आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन पर होगी ऑनलाइन समीक्षा बैठक

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 15, 2025, 11:12:00 AM

नए आपराधिक कानूनों को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है, जिसकी अध्यक्षता जैप डीआईजी करेंगे। इस बैठक में राज्य के सभी जिलों की पुलिस व्यवस्था और तकनीकी पहलुओं की गहन समीक्षा की जाएगी।

बैठक को लेकर सभी जिलों के सीसीटीएनएस नोडल पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे आवश्यक तैयारियों के साथ निर्धारित समय पर बैठक में शामिल हों।

 बैठक के मुख्य बिंदु

इस ऑनलाइन समीक्षा का प्रमुख उद्देश्य नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन से जुड़ी तकनीकी और प्रशासनिक चुनौतियों की पहचान और समाधान पर केंद्रित रहेगा।

बैठक में जिन विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, उनमें शामिल हैं —

  • सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network System) में डेटा एंट्री की प्रगति,

  • ई-साक्ष्य ऐप के उपयोग की स्थिति,

  • फॉरेंसिक और वैज्ञानिक अनुसंधान की दक्षता,

  • और मामलों के समय पर निष्पादन से जुड़े मुद्दे।

बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नए आपराधिक कानूनों के प्रावधान जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू हों और पुलिसिंग व्यवस्था अधिक तकनीकी, पारदर्शी और समयबद्ध बने।